घायल अवस्था में मिला युवक

0
208

सुल्तानपुर/ अखण्डनगर थाना अंर्तगत स्थानीय थाना क्षेत्र के खुशामदपुर जूनियर हाई स्कूल के पास लहूलुहान पडा़ मिला 30 वर्षीय युवक । गले पर धारदार हथियार से किया गया है हमला।एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्डनगर 12.30 लावारिस भरती कराया गया ।घायल की पहचान सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र राममनोरथ यादव निवासी रामपुर थाना सरपतहां जौनपुर के रूप में हुई। सूचनापर अखण्डनगर पुलिस घटना स्थल एवं स्वास्थ्यकेन्द्र पर पहुंची । मामले के जांच पड़ताल कर रही है पुलिस । प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर किया गया रिफर ।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − 10 =