सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवकों पर हुआ जानलेवा हमला बुरी तरह घायल

0
19

 

जनपद म ऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के शहीद इन्टर कालेज की फील्ड पर सेना में भर्ती होने वाले लड़के रोजाना सैकड़ों की संख्या में दौड़ लग ने आते हैं।
आज भी सुबह कवला पट्टी निवासी कृष्णा पुत्र गोरख और करन दुसाद निवासी नन्दौर दौड लगाने पहुंचे ।अभी वे फिल्ड पर उतर ही रहे थे की पहले से घात लगाकर बैठे पांच की संख्या में आये हमलावर टूट पड़े और लाठी डन्डा से बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिए
सूचना पर 112 नम्बर पुलिस पहुंच कर घायलों को हास्पीटल लेगई।मारने वालों में मटुरी निवासी अमित यादव व जनार्दन यादव के शामिल होने की बात बताया जा रहा है इनके साथ अन्य तीन लोग थे जिनकी पहचान नहीं हो पाई ।इस तरह की घटना से सेना में जाने की तैयारी करने वाले लड़कों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है अब हर कोई को फिल्ड पर आने से पहले एक बार सोचना पड़ रहा है विशेष सुत्रो के हवाले से ,,,,, के मास न्यूज ब्यूरो चीफ म ऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × three =