अम्बेडकर नगर तेज़ प्राकृतिक धमाका से दहल उठा 25 किलोमीटर रेंज,आमजन मानस में बौकलाहट

0
0

जनपद/अंबेडकर नगर के जलालपुर, बसखारी, मालीपुर करीब 25 किलोमीटर रेंज में प्राकृतिक धमाका ,जिसकी वजह से शीशे के दरवाजे टूट गए, दरवाजों पर धड़ाम की आवाज आयी,दीवाल हील गयी अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया कि वास्तव में यह कैसा प्राकृतिक धमाका है। जलालपुर के उप जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह एवं थाना अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार सिंह धमाकों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में निकल चुके हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें