आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा ग्राम सभा मे चौपाल व प्रेस वार्ता का आयोजन

0
0

आजमगढ निजामाबाद तहसील अंतर्गत फरिहा ग्राम सभा मे चौपाल व प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि जनाब शौकत अली साहब प्रदेश अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि वसी सिद्दीकी और आयोजक अतीक फराही शौकत अली व सैकड़ो कार्य कर्ता ने ए आई एम आई एम पार्टी मे अतीक फराही फरिहा को शामिल किया और महा प्रधान पद फरिहा से जीताने के लिए जनता से अनुरोध किया और अन्य पार्टी पर जम कर हमला बोला फरिहा जनता से प्रेस वार्ता मे कहे कि 2022 के चुनाव मे बिहार से ज्यादा सीटे यूपी मे सीटो को निकालना है और कहा हमारी पार्टी गरीब मजलूम और हिन्दुस्तान संविधान की रक्षा के साथ साथ अपना हक और गरीबो का हक दिलाने का प्रयास करेंगी और जनता से अपील है कि अतिक फराही को ज्यादा से ज्यादा मतो से विजयी बनाये

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें