केमास न्यूज/जिलाधिकारी राजेश कुमार ठेकमा वीडियो पीसी रामद्वारा आदिवासी बस्ती बरदह व अवदह सरवा विद्यालय का किया उद्घाटन बरदह आदिवासी बस्ती में सरकारी योजनाओं के आवास के विषय में जानकारी ली और त्रुटि पाने पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए बस्ती वालों ने शिकायत की हम लोग के पास राशन कार्ड आधार कार्ड नहीं मिला है वृद्धा विधवा पेंशन की भी कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है सोमवार को हर विभाग के अधिकारियों को बुलाकर यहां कैंप लगाकर जैसे वृद्धा पेंशन राशन कार्ड में कोई त्रुटि गैस सिलेंडर कार्य करवाने के आदेश दिए जिलाधिकारी ठेकमा वीडियो पीसी राम से कहा कि विद्यालय से आदिवासी बच्चों का विकास नहीं हो पाएगा उनकी कमियों को ढूंढिए कमियों को जब दूर किया जाएगा तभी आदिवासी बच्चे शिक्षा ग्रहण करेंगी मार्टिनगंज एवं लालगंज एसडीएम को निर्देश दिए कि कल कैंप लगाकर इन सब की कमियों को दूर किया जाए
बरदह गन्ने की क्रय केंद्र का भी जायजा लिए और आदिवासी बच्चों के साथ समय बिता कर बहुत अच्छा लगा और बच्चों की शिक्षा की भी बात की गई कि किस तरीके से उनको आगे का भविष्य दिखाया जाए और वह पढ़ लिख कर भविष्य में कुछ न कुछ बन सके मौके पर उपस्थित ठेकमा ब्लॉक वीडियो पीसी राम एडीओ पंचायत एपीओ लालगंज एसडीएम मार्टिनगंज एसडीएम बर्दा यशो डी पी साहब अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
रिंकू चौहान
