नसीरपुर/हंसराजपुर कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा देश एक विकट परिस्थिति से गुजर रहा है आए दिन लाशों का अंबार देखने को मिल रहा है श्मशान घाट में कहीं जगह नहीं है दाह संस्कार करने के लिए लेकिन वही गाजीपुर जिले के नसीरपुर हंसराजपुर में महिलाओं ने कोरोना को भगाने के लिए गांव के ही काली माता को हलवा पूरी चढ़ाया और कहां की ऐसा करने से हमारे गांव मे शांति रहेगी अगर ऐसा नहीं किया और भी दुखद घड़ी आने वाली है और यह बीमारी सभी लोग को अपने चपेट में ले लेगी इसे आस्था कहे या अंधविश्वास यह क्षेत्र में चर्चा का विषय है।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
In
