गोकुल सराय ग्राम सभा में गौतम बुध एवं विश्वरत्न बाबा साहब अंबेडकर जी विचार गोष्ठी संपन्न पंचशील से किया गया सम्मान

0
0

गाज़ीपुर :- जिला के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा गोकुल सराय में महात्मा गौतम बुद्ध एवं बाबासाहब अंबेडकर जी के विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था ।जिसमें युवावो एवं बुजुर्गों ने भाग लिया । जिसमें तमाम सम्मानित बुजुर्गों ने अपने अपने विचारों के तहत गौतम बुध एवं विश्वरत्न कहे जाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के कहे हुए वचनों को बता कर युवाओं को उत्प्रेरित किया। जिससे समाज में हर एक जुआ कहीं भी सम्मान के साथ अपने आप को खड़ा करते हुए बाबा साहब एवं गौतम बुध के बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए अपने साहस को बनाए रखें इस विचार गोष्ठी में तमाम क्षेत्र से आए हुए सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया विचार गोष्ठी की अध्यक्षता श्री राम जन्म ( सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी ) मुख्य अतिथि ,श्री मिट्ठू बौद्ध, एवं विशिष्ट अतिथि ,के रूप में श्री मोहन राम (सेवानिवृत्त ट्यूबेल आपरेटर )श्री सुदर्शन राम नेताजी, श्री संत लाल राम (सेवा निवृत्त प्रवक्ता) श्री सीरी राम ,श्री बैजनाथ राम, श्री दयाशंकर राम ,श्री द्वारिका राम, तथा विचार गोष्ठी का संचालन कर रही श्रीमती कुसुम (सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुचौरा करंडा गाज़ीपुर) ने किया एवं ग्राम विकास अधिकारी कासिमाबाद गाज़ीपुर, अजीत कुमार बौद्ध ने सभी लोगों का पंचशील देकर सम्मान किया।

ब्यूरो रिपोर्ट—– के मास न्यूज़ गाजीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचन

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें