नेवादा अम्बेडकर नगर
*जैतपुर थाना के अंर्तगत नेवादा बाजार में काफी सक्रिय दिखा पुलिस प्रशासन*
जैतपुर थाना के अंतर्गत नेवादा बाजार में लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय दिखी । पुलिस अधीक्षक के कड़े निर्देशन में थानाध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में पुलिस हर जगह चट्टी चौराहे पर , गली मोहल्ले में सभी को जागरूक करते हुए बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं। और जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके ऊपर कड़ी करवाई के करने के लिए बाध्य होंगे। इसका नतीजा है आज अम्बेडकर नगर में 1 भी केश पॉज़िटिव नही आया । और अम्बेडकर नगर सबसे अच्छा जिला साबित हो रहा है।
In
