जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शेखपुर अशरफ पुर का है जहां पर गोल बंद और दबंग किस्म के लोगों ने अनुसूचित जाति की एक परिवार को बेदर्दी से मारकर किया लहूलुहान मामला चुनावी रंजिश व बच्चों के छोटे झगड़े को लेकर मामला तूल पकड़ते हुए पहुंचा जान पर
पूरा मामला प्रार्थी राम अचल पुत्र फेरू ग्राम शेखपुर असरफपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर का है आज दिनांक 28/6/2021 को सुबह करीब 7:00 बजे चुनावी रंजिश व छोटे बच्चों के छोटे झगड़े को लेकर पड़ोसी राजेश संतोष व विजय विश्वकर्मा पुत्रगण ओमप्रकाश विश्वकर्मा व सुख्खू पुत्र राधेश्याम विश्वकर्मा प्रार्थी के घर पर आकर भद्दी भद्दी जातिसूचक शब्दों से गाली देने लगे तथा प्रार्थी द्वारा मना करने पर लात घूसे व लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया विचबचाव करने अनुज पुत्र रामअचल, रामचंद्र पुत्र खेरू, पप्पू पुत्र रामचंद्र, सविता देवी पत्नी राम अचल, अमृतलाल पुत्र लल्सू, कैलाशी देवी पत्नी श्री हीरालाल पहुंचे तो दबन्गो ने इन्हें भी लात घुसे और लाठी डंडे से मारने लगे जिससे काफी गम्भीर चोटें लगी तथा जाते-जाते धमकी देकर चले गए कि जान से मार देंगे मौके पर कई लोग पहुंच कर विचबचाव किये। काफी गंभीर अवस्था में लोगों की मदद से इनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले जाया गया जिसकी लिखित सूचना खुटहन थाने पर दी गई वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल के लिए लाया गया जहां पर गंभीर अवस्था को देखते हुए सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया
रिपोर्ट संवाददाता संजय गौतम
