ट्रांसफार्मर में लाइन नहीं है और मीटर लगाने घर घर जा रहे कर्मचारी

0
18

 

हऱंई रामपुर लालगंज आजमगढ़ ट्रांसफॉर्म जले ६०से६५दिन हो गया कम्प्लेन कई बार करने पर भी कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई और घर-घर मीटर लगाने के लिए दौड़ रहे कर्मचारी कम्प्लेन कई बार हुआ लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई यह लोग अंधेरे में रह रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है कुछ लोग दूसरे ट्रांसफॉर्म से लाइन खींच के लाए थे लेकिन वह भी ट्रांसफॉर्म जल गया उसको जेल 8 दिन हो गए लेकिन वह भी ट्रांसफॉर्म अभी तक नहीं आया के मास न्यूज़ से पत्रकार संतोष कुमार

In