धर्मापुर कार्यालय पर के-मास संगठन की कार्यकर्ता मीटिंग हुई संपन्न

0
0

जौनपुर /धर्मापुर :-  के- मास न्यूज कार्यालय धर्मापुर मे  केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली की कार्यकर्ता मीटिंग रखी गई जिस मीटिंग में मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल के द्वारा सदस्य एवं पदाधिकारियों को संगठन का आईडी कार्ड देकर उनकी जिम्मेदारियों को समझाया गया तथा केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के बारे में विस्तरित जानकारी दी गई कि उनको क्षेत्र में नियम व संवैधानिक तरीके से कैसे काम करना होगा उस मीटिंग में कुछ महिलाएं भी उपस्थित रही उनको भी सदस्य एवं पदाधिकारी बनाकर उनके अलग-अलग कार्यभार को सौंपा गया। मीटिंग में आए लोगों ने कार्ड को ग्रहण किया एवं संकल्प लिया कि जो काम करेंगे मिलजुल कर करेंगे केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के द्वारा लोगों की मदद व पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करूंगें एवं लोगों को अपने हक और अधिकार के बारे में जागरूक करूंगें

उपस्थित रहे जिला युवाअध्यक्ष परमानंद जैसल, शाहगंज तहसील उपाध्यक्ष केशव प्रसाद,सदर तहसील महिला अध्यक्षा उमा आरती, सोधीं ब्लाक अध्यक्ष लौहर राजभर,सदस्य निशा भारद्वाज, अमित कुमार, विरेन्द्र

के- मास न्यूज के जौनपुर ब्यूरो चीफ ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य धर्मापुर ब्लॉक संवाददाता अनिल आर्य ब्लाक डोभी से राजेश गुप्ता संजय कुमार आदि

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें