बिजली के चपेट में आने से युवक की हुई मौत

0
0

 

आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र ग्राम पसिका निवासी रामसुख सरोज 59 पुत्र इंद्रजीत सरोज मंगलवार सुबह 10:00 बजे ट्यूबवेल से कोशिका बलभद्रपुर में गेहूं की भाराई करते थे ट्यूबवेल के अंदर बैठे हुए थे अचानक ट्यूबवेल के अंदर का केवल टूट कर उनके सीने पर गिरा करंट की चपेट में आने से जमीन पर गिर पड़े रामसुख की पत्नी फिरती खाना लेकर गई खेत के अलग-अलग देख वह नहीं देखे तो ट्यूबवेल के अंदर गई रामसुख तड़पता रहे थे पत्नी फिरती शोर मचाए कुछ लोग इकट्ठा हुए लाठी से मार कर केवल के तार से छुड़ाया घटना की जानकारी होते ही वरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह क्षेत्र विधायक बेचई सरोज ग्राम सभा प्रधान ग्रामीण अनंत फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरदाह ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया मृतक के पास दो बेटे हैं दोनों बेटे विवाहित हैं माता-पिता से अलग रहकर रोजी-रोटी के लिए प्रदेश में कमाने गए हुए हैं मृत्यु की दैनिक स्थिति अच्छी नहीं है पत्नी फिरती पूरे परिवार को रो रो के बुरा हाल
*के मांस न्यूज़ पत्रकार संतोष कुमार*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें