अम्बेडकर नगर
इसरार अहमद की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के शानदार नेता डॉ रजनीश सिंह ने जिले में हुई कई घटना में पीड़ित के घर पहुंचकर जाना उनका हाल, इसी क्रम में अभी हाल ही में पुराबदलही निवासी की हुई हत्या में मृतक के घर पहुंचकर किये गए कानूनी कार्यवाही व पीड़ित की समस्याओं को सुना। और हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। आसापार , बरौना में कैंसर पीड़ित से मिले। इसी तरह से दर्जनों गांवों का दौरा कर सबके सुख दुख में शामिल हुए। उनके साथ सोनू उपाध्याय, सम्भू नाथ पाठक जिला संयोजक, सम्पति लाल, आनंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
In
