आजमगढ़ विधानसभा निजामाबाद क्षेत्र के लोकप्रिय सपा नेता व रानी की सराय पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद गरीबों के आन बान शान बने हुए हैं कोरोना वायरस से इस महामारी में अपनी जान पर खेलकर सपा नेता इसरार अहमद गांव गांव जाकर गरीब लाचार बेसहारों को खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद कर रहे हैं एक तरफ सरकार लोगों से थाली व घंटी बजाने के लिए कह रही है और दीपक जलाने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद भूखों को खाना खिलाने में लगे हुए हैं मीडिया कर्मी से बात करते हैं समय उन्होंने बताया कि आज मैं बारह तेरह दिनों से निजामाबाद विधानसभा में एक दिन 5 गांव को लोगों के यहां जाकर खाद्य सामग्री वितरण करना और लोगों से साफ सफाई और गर्म पानी डिटॉल से नहाने की सलाह दे रहा हूं इस कार्य को सोशल मीडिया पर लोग देखकर या क्षेत्र के जनता देख कर पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद को काफी लोग धन्यवाद दे रहे हैं और कह भी लोग रहे हैं कि आजमगढ़ में 10 विधानसभा और दो लोकसभा हैं लेकिन किसी विधायक और किसी सांसद को जनता के बीच इस भुखमरी में नहीं देखा जा रहा है पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद सचमुच गरीब लाचार बेसहारों के धड़कन बने हुए हैं
लोकप्रिय सपा नेता व रानी की सराय पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद गरीबों के आन बान शान बने हुए
In
