आजमगढ़/ तहसील क्षेत्र मेंहनगर के अंतर्गत ग्राम सभा वीरभानपुर में दिनांक रविवार तिथि 28 जनवरी 2024 को स्वर्गीय धर्मदेव जी के तेरही में काफी संख्या में लोगों द्वारा पुष्प फूल बरसाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया रोशन कुमार के पिता के यादगार में माता का राम राजी देवी का किया गया सम्मान महिलाओं को विधवा दिव्यांगों बच्चों को वस्त्र पेन किताब बटकर किया गया सम्मान प्रोफेसर जनरऀलिस्ट मंगेश भारती ने बताया तेरही का जो प्रथा है इसका बहिष्कार होना चाहिए जीते जी कोई एक गिलास पानी नहीं पिलाता है जीवन समाप्त होने के बाद पाखंड अंधविश्वास में लोगों भटकते रहते हैं उन्होंने कई महापुरुषों को याद किया उनके जीवन शैली के बारे में उपदेश दिया जिसमें उदा देवी सावित्रीबाई ज्योति फुले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदेशों का पालन करने के लिए बताएं हम लोग उन महापुरुषों के चलते जीवित हैं
पत्रकार गोसाई की बाजार

