लखनऊ :Azam Khan, Samajwadi Party, SP MP, Medanta Hospital, Lucknow, COVID-19, Coronavirus, UP, Lucknow, Uttar Pradesh, UP NEWS: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) की हालत नाजुक है. यह बयान लखनऊ ( Lucknow) में स्थित मेदांता हॉस्पिटल(Medanta Hospital) ने दिया है.लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने कहा है, ”समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की हालत नाजुक है. वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.”
बता दें कि आजम खान को COVID19 के टेस्ट में पॉजिटिव निकले थे और उन्हें 9 मई को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गौरतलब है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को पिछली मई को कोविड-19 संक्रमण के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मेदांता अस्पताल में ने 26 मई को कहा था- तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में
इससे पहले बीते 26 मई को मेदांता अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था, ”आजम खान (72) के फेफड़ों में कोविड के बाद फाइब्रोसिस कैविटी और छाती में संक्रमण पाये जाने के उपरांत उनका संबन्धित इलाज शुरू कर दिया गया है, आज भी उनको तीन से पांच लीटर ऑक्सीजन आवश्यक्ता पड़ रही है और उन्हें क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है.” अस्पताल ने कहा था कि ”आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है. उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है.”
