हमारा प्रयास हमेशा आप सभी लोगों के कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करुंगी,प्रेमा यादव

0
0

आजमगढ निजामाबाद विधानसभा,348, के अन्तर्गत आदर्श नगर पंचायत निजामाबाद की चेयरपर्सन प्रेमा यादव ने आज कोरोनावायरस महामारी की वजह से लाक डाउन होने के कारण नगर पंचायत के गरीब मजलूम जिनके घर खाना बनाने के लिए कोई सामग्री नहीं थी। आज उन लोगों को चेयरपर्सन प्रेमा यादव ने अपने आफिस में उन लोगों को बुलाई और उन लोगों की संख्या पचास थी।हर एक आदमी व महिला को सद भाव पूर्ण सबसे पहले उनकी सुरक्षा के लिए माक्स दी और घर घर माक्स पहुचवाई इसके बाद लोगों को पांच किलो आटा,दो किलो आलू, नमक,तेल, मसाला,साबून, और माचिस वितरण की और चेयरपर्सन प्रेमा यादव ने बताया कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहें। और स्वस्थ रहें। बीना किसी काम के बाहर न निकलें।हमारा प्रयास हमेशा आप सभी लोगों के कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करुंगी। आप सभी लोगों के लिए मैं हमेशा आगे आगे थी हुं। और रहुंगी। और आपकी सेविका आप लोगों के लिए आप लोगों के परिजनों के लिए कभी पीछे मुड़कर देखने का काम नहीं किया। मैं हमेशा अपनी जनता जनार्दन को विश्वास में लेकर आगे बढ़ने का काम किया है और नगर पंचायत निजामाबाद के सम्माननीय सम्मानित जन जन के लोगों का आशिर्वाद मेरे साथ है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें