निजामाबाद (आजमगढ़ ) :-फरिहा बाजार थाना निजामाबाद के अंतर्गत हाथरस गैंगरेप आरोपियों के खिलाफ फांसी की हुई मांग
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ने यह संदेश दिया कि अंधी सरकार के बल पर पुलिसकर्मी अर्थात चौकी इंचार्ज रत्नेश दुबे कैंडल मार्च निकालने के लिए आदेश नहीं दीया जिससे ग्रामीण एवं भीम आर्मी के पदाधिकारी आक्रोश में थे और न्याय दिलाने का गुहार लगाई मनीषा बाल्मीकि को न्याय मिल सके अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके
और उन्होंने यह भी कहा कि मनीषा वाल्मीकि को न्याय जब तक नहीं मिलेगा तब तक भीम आर्मी अपने कदम पीछे नहीं हटाएगी और उनका न्याय दिला कर रहेगी
भीम आर्मी महिला संघ की जिला अध्यक्ष आराधना गौतम जी भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार राव जी भीम आर्मी जिला संयोजक बलिराम आजाद जी भीम आर्मी पूर्व जिला अध्यक्ष एवं आजा समाज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद जी जिला सचिव पप्पू प्रधान जी फरिहा के युवा समाजसेवी हरीशचंद्र गौतम जी राकेश यादव (मास्टर)जी समाजसेवी ग्राम सभा सुराही पूर्व प्रधान Jaiprakash baudh बृजेश कुमार, अरविंद कुमार s/oबालचंद प्रसाद, अमित कुमार उर्फ गुड्डू ,मुकेश कुमार ,संगम गौतम ,जितेंद्र सिद्धार्थ, सुधाकर संदीप, मास्टर गौतम चंद्रशेखर ,हेमंत, रवि भीम आर्मी जिला अध्यक्ष एवं सचिव संपूर्ण पदाधिकारी फरिहा बाजार में कैंडल मार्च निकाला और शांति पूर्वक *बहन मनीषा बाल्मीकि* के आत्मा को शांति देते हुए लोगों को भी संदेश दिया!
संवादाता :-
राजहिंद आर्या
Mo.9451116162
