बीजेपी ने जारी की लिस्ट 312 में से 51 विधायकों के नाम काटे

0
224

सुल्तानपुर/ बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अपने विधायकों के खराब प्रदर्शन के कारण 312 विधायकों में से 51 के टिकट रद्द कर दिए हैं। उनको 2022 में टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है। इस तरह से अभी उत्तर प्रदेश मैं बीजेपी के मौजूदा 312 में से 51 विधायकों के टिकट कट गये है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मौजूदा 51 बीजेपी विधायकों की इमेज पार्टी की निगाह में बहुत ही खराब गई है। जिससे शीर्ष नेतृत्व बहुत ही नाराज हैं। इस तरह की अभी 4 लिस्ट और आ सकती है जिसमें कुछ और विधायकों के नाम काटे जाने की संभावना है।
यह वह विधायक हैं जिनके नाम 51 विधायकों की सूची में हैं।
सूर्यभान सिंह सुल्तानपुर, सीताराम वर्मा सदर जयसिंहपुर , राजेश गौतम कादीपुर ,आशीष सिंह आशु बिलग्राम ,अमर सिंह खटीक कायमगंज ,नरेंद्र राठौर भोजपुर, भूपेश कुमार रावर्ट्सगंज, सुरेंद्र मैथानी गोविंद नगर, विनय शाक्य बिधूना, स्वर्गीय राजेश दिवाकर औरैया, अर्चना पांडेय छिबरामऊ, नील रतन पटेल सेवापुरी ,अवधेश सिंह पिंडरा, सौरभ श्रीवास्तव वाराणसी कैंट, नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिणी ,अनिल राजभर शिवपुर, सुरेंद्र सिंह रोहनिया , रविंद्र जयसवाल वाराणसी उत्तरी ,सुनील सिंह सैयदराजा ,साधना सिंह मुगलसराय ,अलका राय मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर ,सुनीता सिंह जामानिया ,आनंद बलिया, श्रीराम मोहम्मदाबाद गोहना, संजय कुमार चायल , अजय प्रताप कर्नलगंज , इंद्र प्रताप गोसाईगंज , गोरखनाथ मिल्कीपुर ,रामचंद्र यादव रुधौली, संजय प्रताप जायसवाल रुधौली, राकेश कुमार मेहदावल, अभय कुमार रानीगंज, भगवती सागर बिल्हौर ,राजकरन
नरैनी, प्रभास कुमार सांड़ी, राजपाल वर्मा बालामऊ, श्याम प्रकाश गोपामऊ ,राजेश मिश्र बिथरी चैनपुर , धर्मेंद्र कुमार सिंह शाक्य शेखुपुर, विक्रम सिंह खतौली, अभिजीत सिंह बिठूर ,वीरेंद्र एटा, देवेंद्र सिंह कासगंज ,नंदकिशोर लोनी, मनीष असीजा फिरोजाबाद, सत्यवीर त्यागी मेरठ , विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया मेहनान गोंडा, उमेश मलिक बुढाना, सुरेश्वर सिंह महसी, विक्रम सिंह फतेहपुर, संजीव राजा अलीगढ़ ,सूर्य प्रताप पथरदेवा , अशोक कुमार राणा धामपुर , रमाशंकर सिंह मड़िहान आदि हैं।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In