पात्र महिला का नहीं बन रहा राशन कार्ड,आफिस का चक्कर लगा कर निराश हो चुकी है

0
113

दक्षिणी दिल्ली की छत्तरपुर में रहने वाली महिला जिनका नाम हसीना बीबी है 2018 से परेशान हैं उसी समय आवेदन दिया था लेकिन अभी तक  राशन कार्ड नहीं आया। अब पांच साल होने जा रहा है लेकिन उनके समस्या का समाधान अभी तक नहीं  हुआ। छत्तरपुर क्षेत्र का राशन कार्ड बनाने के लिए कटवारिया सराय अनेको बार जा जा कर थक गयी। वहा जाने पर लोग ठीक ढंग से जवाब नहीं देते हैं। आने जाने में ढेरो पैसा लगता है इस वजह से महिला परेशान हो चुकी है और इसी क्रम में क्षेत्रिए विधायक श्री करतार सिंह जी के पास भी गयीं लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई वहा जो व्यक्ति थे उन्होंने आश्वाशन दिया की काम हो जायेगा। डिटेल और शिकायत नोट कर लिया लेकिन अभी तक उसका असर नहीं दिखा है।
अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है। लॉक डॉन के समय में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
के मास न्यूज़ की तरफ से सभी राशन दफ्तर के अफसर, कर्मचारी एवं आला अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से गुजारिश है की इस परेशान महिला के समस्या का समाधान  जल्द से जल्द किया जाय ताकि महिला की मदद हो सके

के मॉस न्यूज़ के लिए संवाददाता आशीष सोनी छत्तरपुर, नई दिल्ली

In