दिल्ली:- केमास न्यूज नेटवर्क बुलंदियों को छूने को अग्रसर हो रहा है।
समाज की बुराइयों को और असमाजिक तत्वों को सामने लाने के साथ रिपोर्टरों को और भी तीक्ष्ण करने के लिए अपने संवददाताओं को समय समय पर केमास ट्रेंनिंग प्रोग्राम का आयोजन करता रहता है।
इसके साथ आपको बता दें उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी केमास अब पत्रकारों और संवददाताओं की नियुक्ति कर रहा है।
इसी कड़ी में आज दिल्ली राज्य में केमास न्यूज की पहली ट्रेंनिंग शुरू की गयी इस ट्रेंनिंग में लगभग 20 लोगों ने प्रतिभाग किया और ट्रेंनिंग लिया। ट्रेंनिंग के लिए आजमगढ़ से 4 सदस्यीय टीम 15 जून को रवाना हुई थी।
इस टीम में केमास न्यूज के मंडल प्रभारी ब्यूरो इंजिनियर लक्ष्मीकांत कौशल, केमास न्यूज के स्ट्रिंगर निशान्त गौतम, केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के मंडल कोषाध्यक्ष नितीश कुमार, और केमास न्यूज के प्रधान संपादक संदीप गौतम रहे l