आजमगढ़/निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा स्थित विनायक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज दिनांक 1 जनवरी को एड्स दिवस के अवसर पर बच्चों को जागरूक किया गया . विनायक पब्लिक स्कूल के की छात्राओं ने एड्स जैसी भयंकर बीमारी पर प्रकाश डाला उन्होंने यह भी कहा कि एक समय ऐसा था जब इस बीमारी से पूरा विश्व पीड़ित था परंतु आज लोगों की जागरूकता व संसाधनों के विकास से इस पर भारी कमी आई है प्राचार्य योगेंद्र पांडे ने कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना है कि एक जैसी भयंकर बीमारी को हम किसी भी रूप में पनपने नहीं देंगे उसके लिए जानकारी ही बचाव है कॉलेज के कॉलेज के बड़े बाबू अमरीश मिश्रा ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया
In