आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी क्षेत्र में बीते कई दिनों से छिनैती रुकने का नाम नहीं ले रही है 1 सप्ताह के अंदर घटनास्थल से 100 मीटर दूर ही दो पुलिस कर्मी भी मौजूद थे बेखौफ बदमाशों ने आए दिन दे रहे हैं घटना को अंजाम पुलिस का भय समाप्त क्षेत्र की जनता में हो रही लगातार घटनाओं से है काफी आक्रोश l
जानकारी के मुताबिक फरिहा चौकी अंतर्गत हुसामपुर बड़ा गांव निवासी सिंटू यादव पुत्र राजेश यादव पोखरे से नित्य क्रिया करके शनिवार की शाम लगभग 7:00 बजे के आसपास वापस घर जा रहा था कि बड़ागांव नहर पुलिया पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने रोककर मोबाइल और ₹300 नगदी छोड़कर फरार हो गए आश्चर्य की बात तो यह है कि मौके से 100 मीटर दूर पुलिया पर ही तैनात सिपाहियों भनक तक नहीं लग पाई पीड़ित ने चिल्लाते हुए काफी दूर तक दौड़ाया तब जाकर लोगों को जानकारी हुई जब तक अज्ञात बदमाश का पीछा करते तब तक फरार हो चुके थे l बताते चलें कि चौकी क्षेत्र में विगत 1 सप्ताह में कई छिनैती हो चुकी है लेकिन फरिहा पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है वही चौकी इंचार्ज नवल किशोर सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया घटना की जानकारी नहीं है अगर ऐसी घटना है तो उचित कार्रवाई की जाएगी
निजामाबाद थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाश पुलिस के सामने दे रहे चोरी को अंजाम
In