आजमगढ़/निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीन पुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान देर शाम उनके स्वजनों ने वीरेंद्र यादव 45 वर्ष पुत्र राजाराम यादव निवासी मतलूपुर मीर अहमद पुर थाना दीदारगंज के रूप में किए यह राजगीर का काम करते थे सुबह घर से निकले थे कि काम पर जा रहे हैं रेलवे ट्रैक के किनारे इनकी साइकिल खड़ी थी उसमें टंगे झोले में टिफ़िन मे खाना पैक था सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सरायमीर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने व्यक्ति की पहचान कराने की कोशिश किए लेकिन पहचान नहीं हो सकी देर शाम को उनके स्वजनो ने पहचान किया इनके दो लड़की दो लड़के हैं घर के इकलौते कमाने वाले थे स्वजनों को जैसे पता चला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है लोगों का रो रो कर बुरा हाल हैं पत्नी बेसुध होकर बेहोश हो जा रही है मौके पर पहुंची निजामाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
ट्रेन से कटकर राजगीर की मौत
In