आजमगढ़ l बरसों से कूड़ा करकट से पटा शारदा सहायक खंड 32 नहर की उपशाखा सोनबरसा माइनर जेई आलोक गुप्ता की पहल से हुआ पूर्ण रूप से साफ किसानों में खुशी की लहर ।जानकारी के अनुसार मेहनगर तहसील क्षेत्र के कोटिला बाजार के समीप से गुजरा सोनबरसा माइनर की कुल लंबाई लगभग 7 किलोमीटर है जिससे सिरसाल कोटिला खालिसपुर देवइत सोनबरसा कोयलारीखुर्द कोईलारी बुजुर्ग सहित दर्जनों गांव का एक माध्यम है सोनबरसा माइनर जो विगत कई वर्षों से विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा झेल रहा था ठेकेदारों के माध्यम से कार्य केवल न के बराबर करा कर ठेकेदार अपना पैसा वसूल कर लेता था लेकिन क्षेत्रीय किसानो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और किसान काफी मायूस रहते थे कभी किसी किसान के खेत में पानी नहीं जा पाता था लेकिन युवा जेई आलोक गुप्ता ने एक अलग पहचान बनाते हुए इस माइनर को अपने तरीके से रहकर विभागीय ठेकेदार लाल बहादुर यादव की देखरेख में साफ करवाया क्षेत्रीय किसान दयाराम राम जन्म हरिलाल सहित अन्य किसानों ने बताया कि जिस तरीके से इस बार साफ सफाई हुई है किसान काफी खुश नजर आ रहा है हेड से लेकर टेल तक पानी आसानी से जा सकता है इस मौके पर क्षेत्रीय किसानों के अलावा विभागीय अधिकारी सहित जेई और ठेकेदार उपस्थित रहे
शारदा सहायक खंड 32 नहर की उपशाखा सोनबरसा माइनर जेई आलोक गुप्ता की पहल से हुआ पूर्ण रूप से साफ किसानों में खुशी की लहर
In