आज़मगढ़/फरिहा बिना मान्यता के चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर

0
186

फरिहा बिना मान्यता के चल रहे अवैध पैथोलॉजी सेंटर उदासीनता से नहीं होती पैथोलॉजी सेंटरों की जांच फरिहा– विकासखंड रानी की सराय क्षेत्र के फरिहा बाजार सहित रोमा नंद नगर फरीदाबाद बनगांव अंबरपुर फैजुल्लापुर आदि बाजारों में बेरोजगारी की मार से त्रस्त यु वक पैथोलॉजी जांच को व्यापार का एक नयाब तरीका ढूंढ लिए हैं इन सभी बाजारों में पैथोलॉजीयों की भरमार हो गई है अनपढ़ और झोलाछाप डॉक्टरों के निर्देश पर फर्जी जांच की जाती है स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक भी इस गोरखधंधे में संलिप्त हैं चिकित्सालय पर तैनात चिकित्सक चिकित्सालय के अंदर जांच न करा कर के बाहर के पैथोलॉजी सेंटरों पर जांच मरीजों की कराते हैं और वह कहते हैं कि बाहर की जांच सही है क्योंकि बदले में उन्हें कमीशन मिलता है राकेश यादव व मोहम्मद तैयब खान ने बताया कि हम अपनी जांच कराने अस्पताल पर गए थे तो डाक्टरों ने कहा बाहर से जांच करा कर लाओ सरकारी मशीन का भरोसा नहीं है इन पैथोलॉजी सेंटरों पर सरकारी डॉक्टरों का आशीर्वाद तो प्राप्त है ही साथ में अनपढ़ झोलाछाप डॉक्टरों का सुझाव और निर्देश पर पैथोलॉजी सेंटर चल रहे हैं झूठी जांच गलत इलाज के मकड़जाल में क्षेत्र के गरीब अनपढ़ मरीज फंसे हुए हैं वर्जन
पैथोलॉजी सेंटरों की जांच के लिए जिला मुख्यालय पर टीम तैनात है ‌।मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के निर्देश पर ही इन पैथोलॉजीयों की जांच की जा सकती है एवं चिकित्सालय पर आए हुए मरीजों का हमारे चिकित्सालय पर ही जांच की जाती है अगर कोई शिकायत है तो हम इसकी जांच कराएंगे