फरीदाबाद में दिल्ली ऑटो वालों की लूट

0
36

फरीदाबाद/ दिल्ली बॉर्डर फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस और के मास्क न्यूज़ का जॉइंट ऑपरेशन दिल्ली के ऑटो जो फरीदाबाद की सीमा में खड़े होते हैं और लोगों से ज्यादा किराया वसूलते हैं उनके खिलाफ यह अभियान चलाया गया है क्योंकि आम जनता को ऑटो वाले बहुत लूटत हैं मनमाना किराया वसूलते हैं ट्रैफिक पुलिस के मना करने के बावजूद भी यह लोग नहीं मान रहे हैं कह रहे हैं हम यहां पर 10 साल से खड़े हो रहे हैं माननीय पुलिस कमिश्नर और ट्रैफिक एसएचओ से निवेदन है इनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें