Azamgarh/फैजी नर्सिंग होम फरिहा में डिलीवरी के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां ऑपरेशन से पैदा हुए बच्चे को सिर ही नहीं था जानकारी के अनुसार थाना गंभीरपुर के गंभीरपुर बाजार निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी मीरा कुमारी को बच्चे की पैदाइश थी सब कुछ ठीक-ठाक होते हुए आज सुबह तेज दर्द होने के बाद परिवार के लोगों ने फरिहा स्थित निजी चिकित्सालय में आज सुबह भर्ती हुई थी उपचार के दौरान लगभग दोपहर 1:00 बजे सामान्य डिलीवरी मृत बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चे का सिर ना देख कर परिवार सहित डॉक्टर भी स्तब्ध रह गए और बच्चा हष्ट पुष्ट रहते हुए भी आंखें छोट गेद की तरह बड़ी-बड़ी दिखाई दे रही थी जो एक कौतूहल का विषय बना हुआ है वहीं परिवार के लोग काफी दुखी नजर आ रहे थे