आज दिनांकः 19,11,2019को स्वर्गीय कवलधारी राम पूर्व ब्लाक प्रमुख सठियावँ की पुण्य तिथि पर शत् शत् नमन-
।
*आज़ाद नेता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय समरसता विचार मंच /प्रदेश सचिव सपा विधानसभा(346) मुबारकपुर*
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आज़ाद नेता जी ने कहा कि स्व0कवलधारी राम व्यक्ति नहीं विचार थे सादगी के प्रतीक के रूप में कायम रखते हुए दैनिक समय में पुजिँपतियों को मुंहतोड़ जवाब देना समाज में लम्बे समय से सठियॉव ब्लाक प्रमुख के पद पर सिर्फ़ पुजीँपति आसीन होकर साम्राज्यवाद स्थापित कर जनता में दहशत का माहौल बना हुआ था।।
इस पर स्व0 कवलधारी राम जी ने इस जटिल समस्या को लेकर एक बैठक आहुत की गयी जिसमें अमिलो से चाडक्य मास्टर सरताज साहब, सठियावँ से राजनीत के पुरोधा कैलाश पांडेय जी,गोंछा से राजनीत में अलग एक दीप जलाने वाले आज़ाद नेता जी।।
बैठक सम्पन्न होने के बाद गोंछा गांव से BDC के पद के लिए चुनाव लड़ने का बिगुल फूंका गया जिसमें आज़ाद नेता जी ने सुदामा की दोस्ती जैसा किरदार निभाया कवलधारी राम जी साथ।।
उसके बाद सठियॉव ब्लाक के प्रमुख बन गये काफी दैनिक समय के किले तोड़ने में संघर्ष करना पड़ा उसके बाद कामयाबी हासिल हुई।।
अपने सम्बोधन में
आज़ाद नेता जी ने कहा कि आज लोगों को स्व0कवलधारी राम जी
से प्रेणा लेनी चाहिए अपने वचन के पक्के थे
आज़ाद नेता जी भाऊक होकर रोने लगे जब वचन शब्द का नाम लिया कहा कि स्वर्गीय प्रमुख जी कभी झुकना नहीं सिखा हालात से टकराना उनकी फ़ितरत थी आज उनकी कमी खल रही है आईये हम सब मिलकर एकता का पैगाम देकर देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें धन्यवाद
स्वर्गीय कवलधारी राम पूर्व ब्लाक प्रमुख सठियावँ की पुण्य तिथि परकार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आज़ाद
In