कादीपुर/अखंड नगर
स्थानीय थाना क्षेत्र अखंड नगर के हरथुआ बभनपुर गांव निवासी शिवम् गुप्ता पुत्र अमृतलाल एवं अर्पित कुमार पुत्र बाल गोविंद निषाद की वाइक को दोपहर दो बजे अखण्डनगर से दोस्तपुर सड़क मार्ग पर रामपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात सवारी वाहन ने जोरदार टक्कर मारी। दोनों घायलों को एम्बुलेंस108 द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अखण्ड नगर लाया गया, जहां डॉक्टर सुधीर कुमार ने शिवम् को मृत घोषित किया। एवं दूसरे युवक को जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर के लिए रिफर किया।
सूचना थाना प्रभारी श्यामसुंदर निरीक्षक अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
के मास न्यूज कादीपुर
In