पांच चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

0
126

चंदवक पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान क्रम में करवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर बगेरवा मोड़ के पास चोरी की योजना बना रहे पांच अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा उनके पास से एक कट्टा कारतूस के साथ 5 मोटरसाइकिल बरामद की पूछताछ में पांचों ने अपना नाम संदीप चौहान पुत्र राम मूरत चौहान, गया बिंद पुत्र अयोध्या बिंद,चंदन चौहान पुत्र राम शरीख, हेमंत कुमार पुत्र स्वर्गीय रामकिशन यादव निवासीगण नोनहरा, बैरहिया थाना खानपुर गाजीपुर, महाजन प्रजापति पुत्र मूलचंद प्रजापति निवासी मलहद दवैथुआ थाना फूलपुर वाराणसी बताया। इनके पास से बरामद चोरी की पांच मोटरसाइकिल, कट्टा दो जिंदा कारतूस, तीन डंडा एक लोहे की राड बरामद। क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने बताया की बरसात के दिनों में गाड़ी के लाक में पानी जाने की वजह से लाक खराब हो जाता है इसका फायदा उठाते हुए चोर गाड़ी को चुरा ले जाते हैं।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता चन्दवक जौनपुर

In