संदिग्ध अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हत्या के चार वांछित अपराधी गिरफ्तार

0
39

कादीपुर 20जुला0/ पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित संदिग्ध अभियुक्तों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर और क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में 20 जुलाई 2022 को प्रधान निरीक्षक उमेश्वर प्रताप यादव, उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, उप निरीक्षक रमेश कुमार यादव, मय हमराह हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह, कांस्टेबल राज बहादुर पटेल, कांस्टेबल अंकित मिश्रा, महिला कांस्टेबल दिव्या त्रिपाठी तथा स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह मय हमराह की देखभाल व वांछित अभियुक्त की तलाश में दविस व संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर दबिश देकर हत्या के वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त गण आदित्य सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर सिंह निवासी गुण्डा थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 19 वर्ष ,अभिनव सिंह पुत्र अनुपम कुमार सिंह निवासी बनके गांव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष, सौरभ पाठक पुत्र राकेश पाठक निवासी पूरे कालू पाठक का पुरवा भंडरा परशुरामपुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर उम्र 17 वर्ष ,यशवंत सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी कटसारी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से एक पिस्टल 32 और दो जिंदा एक खोखा कारतूस एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके संबंध में एक मोटरसाइकिल हौंडा शाइन को धारा 207 एम वी एक्ट में सीज कर दिया गया है।

राम सकल -के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In