सुल्तानपुर/ उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर जनपद में तीन दिवसीय माटी कला मेला लगाया जाएगा ।मेले में माटी कला बोर्ड के पंजीकृत शिल्पकारों कुंभारों और माटी कला व्यवसाय से परंपरागत रूप से जुड़े कार्यक्रमों द्वारा कलात्मक उत्पादों की बिक्री की जाएगी जिला ग्राम उद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने बताया कि इस वर्ष माटी कला मेला का का आयोजन धनतेरस से से लेकर दीपावली के मुख्य कार्यक्रम तक दिनांक 28/10/ 2024 से 30/10/ 2024 तक आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि माटी कला उत्पादों की बिक्री को लेकर माटी कला के उद्योग सदस्य बोर्ड से लेकर नगर पालिका सदस्य से पत्राचार किया जा रहा है। स्थान का चिन्हित कर जल्द ही माटी कला से जुड़े कारीगरों को स्थान बता दिया जाएगा ।
के मास न्यूज सुल्तानपुर
In