सोनाडीह के मेले में मोबाइल हुई चोरी

0
60

बेल्थरा/बलिया जिले के थाना व कोतवाली बेल्थरा रोड के स्थित सोनाडीह के देवी मां का स्थान है l वहां साल में दो बार मेला लगता है लोग दूर दराज से संस्था के भाव में लोग आते हैं l वहा पूजा अर्चना करते अपनी मन्नते मानते हैं , वहां लगभग एक महीना लगातार मेला लगा रहता है l उस मेले में ग्राम सिकंदरापुर निवासी अनिल कुमार का कहना है कि सोनाडीह के मेले में गए थे वहां उनके कुछ साथी लोगों ने दारू के पिलाया अनिल दारू पी कर के नशे में धुत हो गए l उसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने उनका 15000 का नया मोबाइल कुछ अज्ञात लोगों ने उनके जेब में से निकाल लिया अनिल कुमार का नशा टूटा तो देखें तो मोबाइल उनके जेब में नहीं मिला l

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In