जलालपुर अम्बेडकर नगर में आज लोग ट्रैफिक जाम होने के कारण घंटों ट्राफिक में खड़े रहे और परेशानियों का सामना करते हुए कसी प्रकार घंटों के बाद ट्राफिक खुला आवागमन चालू हुआ लोगों का कहना है यहां पर हर रोज ट्रैफिक जाम हो जाता है । नहीं दे रहे है। कोई ध्यान और यहां पर जब इलेक्शन आता है सब नेता लोग आते हैं और बोल कर चले जाते हैं कि अबकी बार यहां पर ओवर ब्रिज जरूर बनेगा लेकिन इलेक्शन खत्म होने के बाद अपने वादे को भूल जाते हैं और और जलालपुर के क्षेत्रवासियों का कहना है यहां पर या तो गर्मी हो या तो बरसात सब का सामना घंटों ट्राफिक में रह कर करना पड़ता है यहां के प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं दे रहे हैं ध्यान और सरकार दावा करती है की हम जगह जगह ओवर ब्रिज बनवाने का काम कर रहे हैं लेकिन जलालपुर के लिए कोई नहीं दे रहे है। ध्यान जलालपुर के वासी आज भी परेशानियों का सामना करने पर है।मजबूर। वीर बहादुर यादव
जलालपुर अम्बेडकर नगर में ट्रैफिक जाम होने के कारण लोग हुए परेशान
In