राहुल नगर/अखंड नगर की पतारखास ग्राम पंचायत में वनवासी समुदाय के परिवारों के लिए 17 आवासों की कालोनी बनाई जाएगी इसके लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है भूमि के चिन्हांकन के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा घुमंतू जाति में आने वाले मुसहर समुदाय को आवासीय सुविधा देकर आवाद करने के लिए जिले में पहल हुई है मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत धनराशि आवंटित होने के बाद विकास विभाग की अखंड नगर ब्लॉक की पतार खास ग्राम पंचायत में समुदाय के 17 परिवारों को एक जगह बसाने की प्रक्रिया शुरू की है शासन के प्रति आवास ₹129000 की दर से कॉलोनी के लिए करीब 22 लाख रुपए जारी किए गए धनराशि आवंटन के बाद विकास विभाग से ग्राम पंचायत को भूमि को बंदोबस्त करने का निर्देश दिया गया है ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्तावित की गई भूमि का मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने जायजा लिया चिन्हित भूमि को अंतिम रूप मिलने के बाद आवासी कॉलोनी का निर्माण होगा विकास भवन के मुताबिक आवास के आवंटन के लिए मुसहर समुदाय के पात्रों को चयनित की प्रक्रिया पूरी हो गई है
1 मंजिला होगा आवास
ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निर्देशक कृष्ण करूणाकरपांडे ने बताया कि मुसहर जाति आवासी कॉलोनी एक जगह बनाई जाएगी आवाज सिर्फ 1 मंजिला होगा भूमि का चयन होने के बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा
रिपोर्टर
वीके अग्निहोत्री
के मास न्यूज़ राहुल नगर सुल्तानपुर
वनवासी समुदाय के लिए बनाई जाएगी आवासीय कालोनी
In