बारिश के कारण सड़क हुई जलमग्न

0
51

अखंडनगर / सुल्तानपुर जिले के विकास खंड अखंड नगर के अन्तर्गत ग्राम सभा मीरपुर प्रतापपुर मे कल की एक दिन की जोरदार बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया।जिसके कारण जनमानस का आवागमन मुख्य रूप से बाधित है।सबसे बड़ी समस्या यह है कि सभी ग्राम वासी का मुख्य रास्ता यही है।क्योंकि दूसरा कोई और रास्ता नही है।पिछले कई वर्षों से इस सड़क पर न तो कोई निर्माण कार्य हुआ है न ही मरम्मत हुआ है।इस सड़क के किनारे से पानी का निकास भी नहीं है कि जिससे लोग आपसी सहयोग से सड़क पर जल जमाव को हटा सके।

रिपोर्ट -पवनेश कुमार पत्रकार के मास न्यूज़

In