फरीदगंज /आजमगढ़ थाना गंभीरपुर के अंतर्गत खुर्रामपुर फरीदगंज में चोरों ने बीती रात को हो रही बारिश में चोरों ने 6 दुकानों पर किया हाथ साफ बताया जा रहा है कि चोरों ने लगभग 20 दुकानों का ताला टटोला जिसमें 6 दुकानों का मौके पर ताला तोड़ने में कामयाब रहे जिसमें तुषार सोनी पुत्र महेश सोनी ग्राम सरायमीर के रहने वाले हैं वह अपनी दुकान फरीद गंज में सुनार की दुकान डाले हैं तुषार सोनी बारिश होने के कारण घर पर नहीं गए अपने दुकान के अंदर ही रात में रुके अपनी बाइक बाहर खड़ा किए थे जिसमें चोरों ने उनकी पल्सर बाइक को ही गायब कर दिया बाइक का नंबर
UP50BW4069 है
तथा दूसरी तरफ प्रदीप बिंद पुत्र सेवाराम बिंद ग्राम पोस्ट बेलाउ के रहने वाले हैं इनकी जो है फरीद गंज तिराहे पर आयुष फास्ट फूड एंड रेस्टोरेंट की दुकान है जिसमें से उनका बूफर व मिक्सर और कई कीमती सामान चोर उठा ले गए
वहीं पर स्थित मोहन बिंद की मिठाई की दुकान है मिठाई की दुकान पर भी चोरों ने हाथ साफ किया मोहन बिंद सन ऑफ हीरा लाल बिंद ग्राम पोस्ट छांऊ के रहने वाले हैं मोहन द्वारा बताया जा रहा है कि मेरे हाथ कुछ मिठाईयां हुआ नगदी ₹2400 की चोरी हुई है
वही बगल में स्थित काजल लेडीस ब्यूटी पार्लर सिलाई सेंटर पर भी चोरों ने हाथ साफ किया तथा उनका कीमती सामान उठा ले गए बताया जा रहा है कि चोर पिकअप से आए थे लगभग 1:00 से 3:00 बजे के बीच में चोरियां हुई हैं
पीड़ित लोगों ने बताया कि हमने डायल 112 कॉल करके सूचना दी मौके पर चौकी इंचार्ज सतीश कुमार यादव आकर तहकीकात किये और लोगों को आश्वासन दिए कि चोर को जल्द ही पकड़ा जाएगा पुलिस छानबीन में जुटी है
महेश कुमार की रिपोर्ट