सुल्तानपुर /चंद्रयान-3 के चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग करने को लेकर देश के सम्मान में जगह-जगह पर रैली निकाली गई। इस परिप्रेक्ष्य में दोस्तपुर चौराहे पर दिल्ली क्राइम न्यूज़ की तरफ से रैली निकाली गई जो की दोस्त को चौराहे से चलकर बढ़ौली तिराहे तक आई । जहां पर इस रैली का समापन किया गया।इस रैली में चंद्रयान 3 को लेकर जो सम्मान विज्ञान और वैज्ञानिकों को मिलना चाहिए था वह सम्मान सरकार को दिया गया। इस रैली में वैनर पर वैज्ञानिकों का फोटो ना लगाकर साधु संतों और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो लगाई गई। इससे यह साबित होता है कि मीडिया सच्चाई के साथ कम और सरकार के साथ ज्यादा है।
केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
In