प्रयागराज घूरपुर थाना क्षेत्र गांव मुरादपुर पोस्ट बालापुर का है. पीड़ित ज्ञान चंद पटेल पुत्र रामजतन पटेल का कहना है कि 22 तारीख बकरीद का दिन था हमारे घर के बगल कुछ मुसलमान बसे हैं हमारे घर के सामने बकरा काट कर बोल रहे थे तो हम ने विरोध किया तो मुसलमान के लड़के चार पांच लोग मिलकर के हमारे परिवार पर चाकू और तलवार लेकर वार करने लगे हम और हमारे भाई भाई के ऊपर वार करना शुरू कर दिए जो कि हम लोगों के ऊपर शरीर पर कई घाव पड़े हैं हम लोगों किसी तरीके से जान बचाकर के घर से बाहर भागे तब हम लोगों ने 112 नंबर डायल करके पुलिस मौके पर बुलाए मौके पर पुलिस दोनों पार्टी को थाने घूरपुर को ले गई और और उसके बाद हम और हमारे भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा मेडिकल के लिए भेजा गया और वहां से वापस आने पर दोनों पार्टी को थाने पर बैठा कर के सुलह समझौता करके छोड़ दिया जाता है वहीं पर पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि प्रधानी का चुनाव के रंजीस के कारण प्रधान भी मुसलमानों का पक्ष दे रहे हैं और हम लोगों के खिलाफ थाने पर जाकर के f.i.r. उल्टा लिखवा रहे हैं. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि अगर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री और शासन प्रशासन से न्याय नहीं मिली तो हम और हमारा पूरा परिवार आत्महत्या कर लेंगे