जौनपुर/शाहगंज कोतवलिया ग्राम सभा में केंद्रीय मानवधिकार सेवा संगठन की बैठक किया गया जिसमें लोगों को जन जागरूकता किया गया विजय कुमार गौतम, के नेतृत्व में संगठनों को आगे बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने का काम किया गया जिसमें लोगों ने उल्लास के साथ सदस्य पद के लिए लोगों ने फार्म भरवाए और लोगों को मानव अधिकार का मतलब क्या है उसके बारे में लोगों को बताया गया शासन प्रशासन द्वारा हमारा संगठन लोगों को मदद देता है और जो भी न्याय नहीं किसी को मिलता संगठनों द्वारा उन गरीबों और पिछड़ों को न्याय दिलाने का काम करता है संगठन की बैठक में राधा कृष्ण पाल, रामदयाल प्रजापति, आनंद सुमन गुप्ता, इलियास अहमद , कीमत अली, संजय कुमार गौतम पत्रकार,
संवाददाता संजय कुमार गौतम
In