AIMIMप्रत्याशी नायब अहमद ने सपा, बीएसपी ,बीजेपी और कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना साधा

0
57

शाहगंज जौनपुर AIMIM प्रत्याशी नायब अहमद ने सपा बीएसपी बीजेपी कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना शाहगंज 365 विधनसभा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्यासी नायब अहमद, ने जनसंपर्क के दौरान हुई बातचीत में सपा बीएसपी बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विधान सभा शाहगंज मे पिछले 20 साल से सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई है।
विकास के नाम पर सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है पटैला बाजार से शाहगंज आधे घण्टे का रास्ता है सड़को की हालत इतनी खराब है कि ढाई घंटा लगता है। जब बीएसपी की सरकार थी उस समय शाहगंज की रत्ना शुगर मिल को बीएसपी सरकार ने औने पौने दाम बेच कर सैकड़ो लोगो की नौकरियां छीन ली और किसानों के पेट पर लात मारी थी बीजेपी और सपा सिक्के के दो पहलू हैं।
कांग्रेस का शाहगंज में कोई जनाधार नही है।AIMIM प्रत्याशी नायब अहमद ने कहा इस चुनाव में शाहगंज में हमारी पार्टी पहले स्थान पर रहेगी।अगर हमारी पार्टी को शाहगंज की जनता आशीर्वाद देकर हमे जिताती है तो विकास के कार्य के साथ साथ जाम के झाम से हमारी सरकार निजात दिलाएगी।
संवादाता विनोद कुमार

In