शाहगंज(जौनपुर) नगर के भीड़ भाड़ वाले अतिव्यस्त क्षेत्र में एक युवक का शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर नगर के जेसीज चौराहे पर स्थित एक अर्ध नव निर्मित मकान के बेसमेंट में संदिग्ध अवस्था मे एक शव पड़ा था।दोपहर को अगल बगल के किसी की नज़र जब शव पर पड़ी तो हड़कम्प मच गया और देखते ही देखते वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी।तब तक किसी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को किसी तरह बेसमेंट से बाहर निकाला और शिनाख्त का प्रयास किया तो उसकी पहचान आज़मगढ़ जनपद के ग्राम बैसाडीह थाना फूलपुर निवासी 32 वर्षीय राम अवध उर्फ दीनू पुत्र नगईराम के रूप में रूप में हुई।शव का शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए थाने लाई।तथा परिजनों को सूचना देने के बाद आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में भेजवा दिया।
बताया जाता है युवक नासिक में रहकर रोजगार करता था कुछ दिन पहले घर आया था और चार दिन से घर से लापता था।पुलिस के अनुसार शव बुरी तरह से अकड़ चुका था और हाथ मे हल्के चोट के निशान भी थे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है