दिपावली पर सजी दुकानें दिन भर रही चहल-पहल

0
48

सुल्तानपुर / दिपावली पर्व पर अखंड नगर का पूरा बाजार बहुत ही बढ़िया से सजाया गया दिन भर बड़ी चहल-पहल रही। लोगों ने दीपावली के त्यौहार पर खूब खरीदारी किया। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को मकान से बाहर फुटपाथ पर टेंन्ट लगा कर अच्छे से सजाया बाजार में खरीदारी के लिए काफी भीड़ लगी रही ।दिपावली हिंदुओं का सबसे प्रिय और अच्छा त्यौहार माना जाता है जिसमें लोग अपने घरों के लिए सा सामान खरीदते हैं लोग दिवाली पर पटाखे, लाई, मिष्ठानस मोमबत्ती आज खरीद कर ले गए। पूरी बाजार में दिनभर बढ़ी चहल-पहल रही । सबसे ज्यादा बिकने वाली चीजें बर्तन, पटाखे, लाई, मिष्ठान, मोमबत्ती ,अगरबत्ती, बिजली की लड़ियां आदि चीजें रही।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In