नदी में नहाते समय युवक की मौत

0
70

कादीपुर/ सुल्तानपुर में आज होली के मौके पर कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव में मातम पसर गया। हुआ यह कि रंग आदि खेलकर एक युवक साथियों के साथ गोमती नदी पर नहाने गया था। एकाएक नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।सूत्रों के हवाले सेमिली जानकारी के अनुसार कादीपुर कोतवाली अंतर्गत कटसारी गांव निवासी पिंटू सिंह (18) पुत्र अंश सिंह रात में होलिका दहन के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। तड़के वो घर आया और कुछ देर आराम करने के बाद साथियों के साथ होली खेलने निकल गया। उसने हर बार की तरह जमकर अबीर-गुलाल खेला। उसे और उसके साथियों को क्या पता था कि यह उसकी आखरी होली है।
करीब एक बजे के आसपास पिंटू होली खेलकर घर लौटा और थोड़ी ही देर बाद वो घर से नए कपड़े आदि लेकर 10-12 दोस्तों के साथ गोमती नदी पर नहाने पहुंचा। नहाते-नहाते एकाएक पिंटू नदी में डूबने लगा। डूबते हुए उसने दोस्तों को मदद के लिए गुहार लगाई। जब तक साथी उसके करीब पहुंचे तब तक पिंटू डूब चुका था। साथियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। आनन-फानन में उसे नदी से बाहर निकाला और सीएचसी कादीपुर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इस खबर के घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In