जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य करवा रही के 2 इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने कई फॉर्मों का पेमेंट लेकर फरार, फर्म मालिको ने लगाया के 2 इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर आरोप

0
4

 

 

सुल्तानपुर

 

मामला सुल्तानपुर जिले के विकासखंड दोस्तपुर अंतर्गत के 2 इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर कई फॉर्मों के मालिको का पेमेंट लेकर फरार हो गई

पूरा मामला बी टी एल कंपनी भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन हर घर जल अंतर्गत कार्य करने के लिए सरकार से टेंडर प्राप्त किया था। बी टी एल कंपनी से कार्य करवाने के लिए के 2 इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने टेंडर प्राप्त कर छोटे छोटे फर्मों को टेंडर दिया था। के 2 इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने बी टी एल कंपनी को अपना कार्य पूरा करके सौंप दिया। और बी टी एल कंपनी के कर्मचारी दोस्तपुर स्टोर रुम से सभी समान ले जा रही थी जिसकी सूचना छोटे छोटे फर्मों के मालिको को भनक लगते ही लोग स्टोर रुम दोस्तपुर पर जमा हो गए और ट्रक पर लोड हुए समान को रोक दिया गया। फर्म मालिको को कहना है कि जब तक हम सभी लोगों का पेमेंट नहीं होगा तब तक दोस्तपुर स्टोर रुम से सामान को ले जाने नहीं दिया जाएगा।

 

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 3 =