महाबोधि महाविहार बोधगया आन्दोलन को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सौंपा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन

0
9

 

 

अखण्ड नगर/सुल्तानपुर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के विकासखंड अखंड नगर में दिनांक 8 /9/2025 को अखण्ड नगर बाजार मे बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान समिति मीरपुर प्रताप पुर बाबा साहब अम्बेडकर जन कल्याण समिति अखण्ड नगर सुल्तानपुर पुर

डाक्टर भीमराव अम्बेडकर बुद्ध विहार संस्थान वनगवांडीह अखण्ड नगर सुल्तानपुर महाविहार बोधगया मुक्ति आन्दोलन एक दिवसीय किया गया महाबोधि महाविहार बोधगया सम्पूर्ण प्रबंधन बौद्ध को सौपने को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन अखण्ड नगर चौक से रैली निकालते हुए ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन अवगत कराया गया यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय गणराज्य भारत सरकार नई दिल्ली माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार माननीय मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय भरत सरकार महामहिम राज्यपाल पटना बिहार राज्य तथा मुख्य मंत्री बिहार सरकार के नाम दिया गया समस्त बुद्धिस्ट अम्बेडकर वादी संगठन और सभी ग्राम वासी एवं क्षेत्रवासी भी मौजूद  रहे।

 

नरेश केमा न्यूज अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + 3 =