सुल्तानपुर
अखंड नगर कलान चौराहे पर साइड लगाकर ऑटो चालक श्रीनाथ 55 वर्ष पुत्र रामराज निवासी ग्राम रामपुरकला के मंसाहिया पुरवा थाना पवई के रहने वाले थे। और उनके साथ तीन चार ऑटो चालक इस ऑटो में बैठे थे शाहगंज अयोध्या मार्ग पर पर शाहगंज की तरफ से आ रही ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिस ऑटो चालक श्रीनाथ बाहर गिर गए और ट्रक उनको कुचलता हुए निकल गई।मौके पर श्रीनाथ कि मौत हो गई।मृतक श्रीनाथ के पास छह पुत्र है। अखंडनगर पुलिस द्वारा पीछा कर ट्रक और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। परिजन रोड जाम किये हुए हैं। उनकी मांग है, कि जब तक कोई उच्चाधिकार नही आएगा तब हम जाम खत्म नही करेंगे। मौके पर पुलिस समझाने बुझाने में लगी हुई है। घटना स्थल जिला सुल्तानपुर के अखंड नगर थाने में पड़ता है। घटना के 45 मिनट बाद पवई पुलिस व अखंड नगर जिला सुल्तानपुर की पुलिस ने किसी तरह समझा बूझकर मामला शांत किया और अखंड नगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल सुल्तानपुर भेज दिया।