करौदी कला/सुल्तानपुर
मामला ग्राम पंचायत पाकर पुर बबुरहिया करौदी कला का है। पार्थी का नाम सुन्दरम गुप्ता पिता महावीर गुप्ता है।
इसकी फूल्की की दुकान है लाले गंज बाजार नागनाथ पुर,(हसरो) मे फूल्की बेच रहा था। शाम को 7.30 बजे आजाद खान एवं दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके ठेले के पास जाकर फूल्की खाई और उसके बाद हिन्दू धर्म और विजेथुआ महोत्सव मे आये हुए जगत गुरु रामभद्राचार्य महराज जी को गाली देने लगे इस अपशब्द पे सुन्दरम गुप्ता द्वारा विरोध करने पर वो लोग गालीयां देने लगे और मारपीट करने लगे और इसके बाद आजाद खान दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विडियो बनाने लगे और मारने भी लगे जो की सुन्दरम गुप्ता द्वारा भी विडियो बनाया गया है। आजाद खान जो कि गोधरा काण्ड तक जिक्र कर डाला इसके बाद सुन्दरम गुप्ता को आजाद खान का भाई एजाज खान द्वारा फोन पर धमकी देने लगा जिसका विडियो बनाकर सुन्दरम गुप्ता द्वारा रखा गया है। सरकार और प्रशासन को यह देखना है कि पीड़ित कब न्याय पाता है किसी तरह से सुन्दरम गुप्ता अपना परिवार फूल्की बेच कर पालन पोषण करता है।
नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर