अखण्ड नगर/ सुल्तानपुर
बारिश ने रोका राम लीला का मंचन सुल्तानपुर में बडौरा ख्वाजा पुर के पांडाल बारिश होने के कारण डीज्ञमैदान में पानी भर गया था जिसके कारण राम लीला मंचन होने मे दिक्कत आ गई जो कि दिनांक 24/9/2025 को आरम्भ होना था बारिश होने के कारण हो नही सका बडौरा ख्वाजा पुर के राम लीला के एक सदस्य प्रमोद मिश्रा ने बताया कि राम लीला का मंचन का कार्यक्रम बारिश होने के कारण स्थगित करना पड़ा भगवान राम के जन्म के अनुसार विवाह तक होना था। मंचन स्थल के आसपास जल भराव हो जाने के कारण टेंट भीग जाने के कारण समिति ने सर्वसम्मति स्थगित का निर्णय लिया राम लीला समिति ने बताया कि राम लीला बृहस्पति वार के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम का मंचन दिखाया जायेगा ।
नरेश कुमार केमा न्यूज अखण्ड नगर
In